मोहनलालगंज।विधायक के साथ निकले सी एल वर्मा का रोड शो के दौरान अधिवकताओ ने तहसील परिसर के सामने स्वागत किया ।
मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी सी एल वर्मा क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर एवम् अनेकों समर्थको के साथ रोड शो के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क किया गंगा गंज ,अमेठी ,गोसाईगंज होते हुए मोहनलालगंज पहुंचे तहसील में छुट्टी के बाद भी अधिवक्तागण गठबंधन प्रत्याशी सी एल वर्मा का कड़ी धूप में इंतजार करते रहे , तहसील परिसर के बाहर खड़े अधिवक्ता अखिलेश गौतम, उपविजेता बार एसोसियेशन महामंत्री राम लखन यादव ,राज बहादुर रावत,नीमलालरावत आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद सभी समर्थक जुनाब गंज बंथरा की ओर निकल गए ।