–
निगोहां। निगोहां के शिवपुरा गांव में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता के शरीर मे कई जगह दांतो से काटकर जख्मी कर दिया और दुधमुंही बच्ची के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता अपने मायके वालों को सूचना दी और मां के साथ निगोहां थाने पहुंची। जहां पुलिस ने जख्मी विवाहिता को उपचार के लिए सीएचसी भेजकर दी गयी तहरीर पर सास, ससुर व पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
मोहनलालगंज के गढ़ी मवैया गांव के रहने वाले गंगाराम ने अपनी बेटी सोनम का विवाह दो वर्ष पूर्व निगोहां के शिवपुरा गांव के रहने वाले रामखेलावन के बेटे समरेश के साथ किया था। विवाहिता सोनम के अनुसार विवाह के बाद से ही ससुरालीजनों ने दहेज कम मिलने का हवाला देकर मोटरसाइकिल व जेवरात की मांग करते हुए आए दिन उसकी पिटाई करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर बुधवार रात सास, ससुर व पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी सास ससुर ने उसके शरीर मे कई जगह दांतो से काटकर घायल कर दिया। और आठ माह की दुधमुंही बच्ची के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़ित विवाहिता ने किसी तरह अपने मायके वालों को सूचना की और गुरुवार को
मां के साथ निगोहां थाने पहुंची। जहां पुलिस ने जख्मी विवाहिता को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि विवाहिता द्वारा दी गयी तहरीर पर सास प्रेमपति, ससुर रामखेलावन व पति समरेश के विरुद्ध मारपीट व दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज किया गया।
रिपोर्ट अभय दीक्षित