सुल्तानपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा निर्धारत कार्यक्रम के अनुसार छठवे चरण में जनपद सुलतानपुर के 38- सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये निर्वाचन की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग आफिसर द्वारा 16 अप्रैल को जारी की जायेगी। नाम निर्देश-पत्र प्राप्त करने से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन तक की कार्यवाही न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध एवं वैरीकेटिंग आदि समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम, दिव्य प्रकाश गिरि ने गुरूवार को एडीएम (प्रशा) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि., निर्माण खण्ड- 3 व प्रभारी अधिकारी टेन्ट, वैरीकेटिंग, साउण्ड एवं प्रकाश व्यवस्था, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद आदि के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायें और सघन चेकिंग भी की जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार कलेक्ट्रेट के निकट सड़कों पर पर्याप्त वैरियर भी जगह-जगह लगाये जायें और नामांकन के समय आने वाली भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चत की जाये। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार नामांकन के समय कुल 05 व्यक्तियों का प्रवेश ही मान्य है। जिसमें प्रत्याशी व अभ्यर्थी तथा उनके समर्थक। इसके अतिरिक्त किसी भी दशा में प्रवेश पूर्णतयः प्रतिबन्धित रखा जाये। यह भी ध्यान रखा जाये कि 100 मीटर के अन्दर किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने पाये। डीएम ने नामांकन स्थल पर यथावश्यक वीडियोग्राफी व सीसीटीवी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक आयुक्त व्यापार कर को दिये।
सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट