सुल्तानपुर।भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र के मंशानुरूप स्वीप योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 12 मई को शतप्रतिशत दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वाधान में आज पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार से आयोजित ‘‘दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली‘‘ को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिव्यांग जनों द्वारा गगन भेदी नारे ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘, ‘‘सब बाधा को करके पार, वोट करेंगे अबकी बार‘‘ लगाकर आगे बढ़ते हुए मतदान के लिये लोगों को प्रेरित कर रहे थे।
जिल में जिलाधिकारी श्री गिरि ने दिव्यांगजन मतदाता रैली में आये दिव्यांग जनों से अपील की कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में सभी दिव्यांजन अपने मताधिकार का प्रयोग 12 मई को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अवश्य करें। लोकतंत्र को मजबूज करने के लिये मतदान हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व भी है, इसमें सभी को आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन मतदाताओं के लिये बूथों पर ट्राईसाइकिल आदि की व्यवस्था इस बार आयोग के निर्देश पर की जा रही है, उनको मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीे आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दिव्यांग जनों को प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने के लिये सुविधा प्रदान की जायेगी। जिले में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार से मौनी मन्दिर के सामने से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तिकोनिया पार्क होते हुए फायर स्टेशन के सामने से होते हुए त्रिपाठी सभागार में समाप्त हुयी। इस रैली में दिव्यांग जनों द्वारा गगन भेदी नारे ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘, ‘‘सब बाधा को करके पार, वोट करेंगे अबकी बार‘‘, ‘‘आप सभी हो देश की शान, जागो उठो करो मतदान‘‘, ‘‘सारी दुनिया संशय छोड़, चलो चलें मतदान की ओर‘‘ लगाते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस रैली में दिव्यांगजन स्कूटी से, ट्राईसाइकिल, बैसाखी व छड़ी के सहारे चलते हुए मतदान के लिये नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) व नोडल अधिकारी स्वीप, उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(प्रशा) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ सीबीएन त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक, गिरीश कुमार सिंह, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, केके सिंह, प्र. जिला सूचना अधिकारी, केएसमौर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी, शीला भट्टाचार्या, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, रवीन्द्र कुमार, डीपीएम,(स्वच्छता कार्यक्रम) साधना सिंह सहित समाज सेवी सन्त राम शुक्ल व सत्य नाथ पाठक तथा भारी संख्या में दिव्यांगजन, स्कूली बच्चे व अध्यापक तथा अध्यापिकाएं मौजूद रही।
सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट