मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र कनकहा कट में दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। कोतवाली क्षेत्र कनकहा मोड़ कट पर निकलते समय बोलेरो ने बाइक सवार को जोर दार टक्कर मार दी , बाइक सवार उछलकर काफी दूर जा गिरे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया ,साथियों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना में घायल महिला व पुरुष घंटो तड़पते रहे समय से इलाज न मिलने के कारण दोनों की मौत हो गई ,मृतक के रिश्तेदार के पी यादव सेनानी विहार तेलीबाग ने मृतक की शिनाख्त राम किशुन पुत्र राम सेवक हिंदूपुर थाना खीरो रायबरेली व रेखा पत्नी प्रकाश तेरह बरोना बछरावां रायबरेली के रूप में की ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर खिसक गए इसकी भनक लगते ही मौके पर अधीक्षक मिलिंद वर्धन ने जाच कर दोनो घायलों को मृत घोषित कर दिया पुलिस मौके पर मौजूद थीं ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट