रायबरेली सर्विलांस सेल व थाना सरेनी पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया इसमें ,8 अदद् निर्मित व कई अर्ध निर्मित तमंचा तथा भारी मात्रा में कारतूस अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर 4 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है सरेनी प्रभारी निरीक्षक संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मुखबिर खास ने आकर बताया कि जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है उसके ऊपर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर जाकर देखा उसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया और एक भागने में सफल रहा फैक्ट्री में 8 अदद् तमंचा ,21 अदद जिन्दा कारतूस ,ग्राइन्डर मशीन, 4 अदद् डाई,3 अदद् पेंसिल,7अदद अंध निर्मित तमंचा, 10 अदद खोखा कारतूस, 42अदद स्प्रिग ,2 अदद् लाक 1अदद गैस सिलेंडर 5 किलो अन्य उपकरन आदि बरामद हुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया पुलिस पूछताछ में एक अभियुक्त ने बताया कि काफी दिनों से यह फैक्ट्री चला रही थी इसमें जो शस्त्र बेचते हैं 8000 से लेकर ₹14000 हजार रुपए तक रायबरेली जनपद के अलावा आसपास के जनपदों में फतेहपुर उन्नाव लखनऊ अमेठी सुल्तानपुर में बेचता हूं हम लोग अवैध शस्त्रों का ही व्यापार करते हैं इस धंधे में काफी मोटी रकम मिल जाती है असलहा बनाने के उपकरण कानपुर से ऑर्डर पर मंगवाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)