मतदाता जागरूकता अभियान में अब कोटेदारों को जिला प्रशासन ने जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर ली है ।
अब तक ग्रामीण जनता से लेकर जिम्मेवार मातहतों द्वारा सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओ ने हिस्सेदारी लेकर देश की जनता को मतदान के प्रति सजग करने की जानकारी , नुक्कड़ नाटकों , कवि सम्मेलनों के माध्यम से जागरूक कर मतदान की अलख जगाई जा रही थी , वही अब जिला प्रशासन ने गावो में राशन के दुकानदारों का सहारा लिया है , जिसके तहत सभी राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को शपथ दिलाने का कार्य कोटेदारों के माध्यम से शुरू किया जाएगा , तहसील प्रशासन ने आपूर्ति विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौपी है मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने इस अभियान को हर एक तबके तक पहुचाने के उद्देश्य से राशन विक्रेताओं द्वारा कार्ड धारकों को मतदाता बनने और 6 मई को घर की दहलीज से निकाल कर मतदान केंद्र तक पहुचाने की योजना तैयार की है ।उपजिलाधिकारी सूर्य कांत त्रिपाठी ने सभी राशन दुकानदार एवम् कार्ड धारकों को सिलसिलेवार बुलाकर तय प्रारूप के तहत जानकारी देकर , मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाकर शुरुआत की जा चुकी है , और यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक राशन की दुकानों से राशन वितरण का कार्य पूरा नही हो जाएगा , कार्ड धारकों को मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई जाए , अभियान की जिम्मेदारी पंचायत सचिवो को दी गयी है , सचिवो को इसके लिए निर्देशित भी किया जा चुका है , और सचिवो को राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को शपथ दिलाते हुए फोटोग्राफ भी प्रशासन को मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिए गए है ।
अमेठी लाइव से
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट