सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र के दिशा निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि एवं मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी (म.का.) मधुसूदन हुल्गी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (प्रशा) हर्ष देव पाण्डेय ने विकास भवन स्थित भूतल जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में आज मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन कर कोड आवंटित किया गया।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरि को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिये रिजर्व सहित कुल 12,184 कार्मिकों की ड्यूटी हेतु प्रथम रैण्डमाइजेशन कर कोड आवंटित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ड्यूटी आदेश समस्त सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को अधीनस्थ कार्मिकों को उपलब्ध कराने हेतु भेजा जायेगा। दूसरा रैण्डमाइजेशन प्रेक्षक के जनपद में आने पश्चात उनके द्वारा किया जायेगा। उस समय कार्मिकों का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक डाॅ निरीश चन्द्र साहू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष सिंह सहित मास्टर ट्रेनर व शिक्षक, बेसिक शिक्षा डाॅ जनार्दन राय व अन्य एनआईसी के सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहें।