महराजगंज रायबरेली: जनपद के गांवों में बूथ स्तर से लेकर जिले तक के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह मन बना लिया है कि,इस बार रायबरेली जिले में कमल खिलेगा और कांग्रेश पार्टी को भारी मतों से शिकस्त देना है यह उद्गार आज महराजगंज क्षेत्र के मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास की तपोस्थली प्रांगण में पत्रकारों के समक्ष एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व्यक्त कर रहे थे।आपको बता दें कि,भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ महाराजगंज तिराहे पर पहुंचे वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के युवा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू सिंह की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने अपने जनप्रिय नेता को 51 किलो की माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर जोरदार स्वागत किया व जोश सेलवराज युवाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से कुछ पलों के लिए संपूर्ण महराजगंज कस्बा गुंजायमान हो गया।जैसे ही एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का कारवा धीरे धीरे मोन गांव स्थित पुर्व प्रधान श्यामू सिंह के पालेसर पर पहुंचा, वैसे ही युवा भाजपा नेता अन्नू सिंह, अरिदमन सिंह, दश्सू सिंह, मंगली सिंह, रोहित सिंह, हैप्पी सिंह, शुभंजय सिंह, वीरेन्द्र मौर्य, आशू सिंह सहित सैकड़ों युवाओं ने अपने जनप्रिय नेता को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर जोरदार स्वागत किया।यहां से स्वागत होने के पश्चात उनका काफिला बाबा हरिदास की तपोस्थली पहुंचा, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का काफिला बाबा ओरी दास तपोस्थली प्रांगण में पहुंचते ही एक बार फिर युवाओं ने बाबा हरिदास की जय व एमएलसी दिनेश प्रताप जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए वहीं मऊ गांव स्थित ऊचेश्वर महादेव मंदिर पर भी जा कर पूजा अर्चना की तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सर प्रथम क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव की स्थिति ख्यात महावीर बाबा मंदिर पर जाकर मत्था टेका तथा आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व सभासद शिवम तिवारी, सभासद विजय ढोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता विद्या सागर अवस्थी, भूपेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भोलू सिंह, महराजगंज मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, ज्योति प्रकाश अवस्थी, अनुज मौर्य, मनीष सिंह, शैलेंद्र सिंह, रानू सिंह, मोन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माताफेर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट