सुलतानपुर।भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिये निर्धारित किये गये सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लेने आज तहसील कादीपुर के मोतिगरपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर व प्राथमिक विद्यालय बढ़ौनाडीह प्रथम स्थित पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में एक बूथ है तथा शौंचालय बना है व विद्यालय परिसर में हैण्डपम्प लगा है, जो क्रियाशील है। बढ़ौनाडीह प्रथम में दो पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, जहां पेयजल की व्यवस्था है तथा रैम्प बने हैं व विद्यालय के खिड़की-दरवाजे लगे है और विद्यालय की रंगाई-पोताई भी हुयी है। शुद्ध पेयजल हेतु पानी की टंकी व शौंचालय की व्यवस्था भी की गयी है। दोनों विद्यालयों में विद्युतीकरण है तथा वायरिंग आदि जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त दोनों प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अध्यापकों की उपस्थिति एवं बच्चों को शिक्षा दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी। उन्होंने अपने निरीक्षण में प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि मतदान दिवस से पूर्व स्कूल की साफ-सफाई पूर्ण करा दी जाये तथा फर्नीचर आदि उचित ढ़ंग से लगवा दिये जाये। उन्होंने प्रधानाध्यापक बढ़ौनाडीह प्रथम सुमन यादव द्वारा विद्यालय परिषद में लगवाये गये फूलों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और निर्देशित किया कि गर्मियों और फूल लगवाये जायें और नियमित सिंचाई आदि की जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशा) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कादीपुर जयकरन, प्र.जिला सूचना अधिकारी, केएस मौर्य सहित सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापकगण व अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।