अमेठी शुकुल बाजार थाना अंतर्गत पूरे तेतार में 65 वर्षीय युवक की छप्पर में आग लगने से बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई सूत्रों की माने तो रामदीन पुत्र रामफेर रात्रि में खेत में रखे छप्पर के नीचे खाना बनाते वक्त अचानक आग लगने से रामफेर बुरी तरह से झुलस कर मौत हो गई जब सुबह घर के लोग खेत गए तो देखा कि छप्पर जला हुआ है और रामफेर की बॉडी बुरी तरह झुलसी हुई है जिसके पुत्र रविकुमार ने थाना अध्यक्ष को तहरीर देकर सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने लास को कब्जे में लेकर पी0एम को भेज कर मामले की जांच कर रही है ।।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र शुक्ला