निगोहां इलाके के एक गांव में एक विवाहिता के साथ गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा रास्ते में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़ित विवाहिता ने अपने परिवारीजनों के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तालश शुरू कर दी।
निगोहां के एक गांव की रहने वाली विवाहिता के मुताबिक उसके ही गांव के रहने वाले कुलदीप उसे गांव के रास्ते मे अकेला पाकर उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ शुरू कर दी विवाहिता के शोर मचाने पर लोग दौड़ जिसके बाद आरोपित मौके से भाग निकला। जिसके बाद विवाहिता ने अपने परिवारीजनों को आपबीती बतायी, विवाहिता ने बताया कि कुलदीप पहले भी उसके साथ छेड़खानी कर चुका है। उस समय उसे माफ कर दिया गया था लेकिन वह फिर से वही हरकते कर रहा है। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
आये दिन छेड़ता था आरोपी———-
विवाहिता ने बताया कि आरोपित घर से आते जाते समय आये दिन पब्तिया कसता था। और एक दिन अकेला पाकर छेड़ा भी जब फटकारा और इसकी शिकायत घर मे करने की बात कही तो उसने माफी मांग दोबारा ऐसी हरकत न करने की कसम खाई थी। पर सोमवार शाम दोबारा फिर छेड़छाड़ की थी।
अभय दीक्षित निगोहां