रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर-लम्भुआ कोतवाली पुलिस में तैनात उप निरीक्षक भरत सिंह, सुभाष चंद्र दुबे तथा हमराही कलीम सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक युवक को गांजा व तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिए। पकड़े गए युवक के पास जामा तलाशी में एक किलो दो सौ ग्राम गांजा तथा एक तमंचा व एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पता दीपक सोनकर पुत्र भीम सोनकर निवासी ग्राम शाहगढ़ कोतवाली लंभुआ जनपद सुलतानपुर बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सुनवाई के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।