सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर– राजपूताना शौर्य फाउंडेशन की तरफ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मथुरा से आई कलाकारों ने वृन्दावन की फूलों वाली टोली का कार्यक्रम एवं अन्य कलाकारों ने फगुआ गीत आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया जिले में राजपुताना शौर्य फाउंडेशन की ओर से शहर स्थित क्षत्रिय भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के संरक्षक अरविन्द सिंह राजा- एडवोकेट ने किया। समारोह में मथुरा से आयी वंदना सिंह व उनकी सहयोगी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालित कर रहे गायक दीनबन्धु सिंह ने फगुआ व अन्य अवधी गीत प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में संजय सिंह, आरपी सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, अशोक सिंह, रश्मि सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह चौहान, संतबख्स सिंह, अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री ओपी सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, अधिवक्ता रूद्रप्रताप सिंह उर्फ़ मदन सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी शिवकुमार सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, राजदेव सिंह, अमित, प्रबन्धक अखिलेश सिंह, संतोष, मुकेश समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।