निगोहां।शनिवार देर रात आई तेज आंधी से निगोहां इलाके के आधा दर्जन गांव में कहीं विधुत पोल टूटकर गिर गया तो कहीं पेंड लाइन में गिर जाने से तार टूटकर गिर गए। जिसके चलते इलाके के दर्जनों गांव की विधुत सप्लाई बाधित हो गयी। विधुत कर्मियों द्वारा देर शाम तक मरम्मत का कार्य करते रहें।

निगोहां सब स्टेशन से पोषित निगोहां के बाबुखेड़ा उमरी गांव में 100 केबी के लगें ट्रांसफार्मर समेत विधुत पोल टूटकर गिर गया, इसके साथ कुछ दूरी पर दूसरा पोल भी टूटकर गिर गया। दखिना शेखपुर में हाईटेंशन लाइन पर एक पेड़ के टूटकर गिर जाने से लाइन का तार टूटकर नीचे जा गिरा, इसी तरह मस्तीपुर, गनेशी खेडा, शिवपुरा, भद्दी खेडा, सहित कई गांव में एलटी व एचटी लाइन पर पेंड गिर जाने से तार टूटकर नीचे आ गिरे जिसके चलते तारापुर, दखिना, रंजीत खेडा, चंन्दी खेडा, सहित लगभग 3 दर्जन गांव की विधुत सफ्लाई बन्द हो गयी। हालांकि विधुत विभाग द्वारा लगभग 10 घंटे बाद कुछ गांव में जर्जर लाइन से हटकर सप्लाई जोड़कर चालू की जा सकी इसके अलावा बाबुखेड़ा, उमरी, रंजीत खेडा, सहित लगभग दो दर्जन गांव की विधुत सप्लाई में देर शाम तक काम चलता रहा। एसडीओ एसके त्रिवेदी ने बताया आंधी से आई फाल्ट को सही कराया जा रहा है।
रिपोर्ट अभय दीक्षित