रायबरेली।महराजगंज 2019 लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज सहित उनकी समस्त टीम एवं सीआईएसएफ के जवानों द्वारा पूरे कस्बे में भ्रमण कर कस्बा वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई तथा फ्लैग मार्च निकालकर कस्बा सहित समूचे क्षेत्र को प्रशासन की ताकत का एहसास कराया।कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज ने सैकड़ों की मात्रा में सीआईएसफ के जवानों ने कस्बे के रायबरेली रोड, इन्हौना हैदर गढ़ संपर्क मार्ग तथा घसमंडी चौराहा व बछरावां रोड तक जगह जगह लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई। एवं क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव कोटवा मदनिया अशरफाबाद लालूपुर चौहान हलोर मऊ रसेहता पिंडारी कला थुलवासां जेतुवा टप्पे गांव आदि में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास दिलाया वही, फ्लैग मार्च के दौरान कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा धारा 144 का चुनाव आचार संघिता का प्रत्येक नागरिक कड़ाई से पालन करें। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों से आपसी सौहार्द बना कर संपन्न कराने में मदद करने की बात कही गई तथा शांतिपूर्ण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। ।इस मौके पर एसआई इरफान अहमद, विभाकर शुक्ला, रतीराम, शुभम यादव, अशोक कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, छविनाथ, रवि सिंह, नारेन्द्र सिंह, शक्तेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट