सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट सुल्तानपुर:7 अप्रैल 2019 को आदि गंगा माँ गोमती स्वच्छता जागरूकता के तहत कुशभवनपुर की धरती पर माँ गोमती के पावन तट श्री सीता कुंड धाम पर एक साथ 11 हजार महादीपों से माँ गोमती की भव्य आरती का आयोजन होगा जो एक इतिहास रचेगा, कम से कम 20 हजार लोगों की उपस्थिति का अंदाज गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने लगाया है।
उसके एक दिन पहले 6 अप्रैल दिन शनिवार को सायंकाल 4 बजे पूरे देश भर से आए हुए पर्यावरणविद एवं नदी संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर चुके बुद्धिजीवियों की एक गोष्ठी भी आयोजित है। जिसमें नगर क्षेत्र के लोग भी अपने विचार रख सकते हैं।तत्पश्चात सायंकाल 7 बजे से मां का भव्य जागरण भी सीता कुंड धाम पर होना निश्चित है। कार्यक्रम की समस्त जानकारी गोमती मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता रमेश माहेश्वरी द्वारा उपलब्ध कराई गई है।