तहसील संवाददाता आदित्य बरनवाल की विशेष रिपोर्ट
अमेठी जगदीशपुर विधानसभा के जगदीशपुर चौराहे पर आज सुबह 9 बजे से ही इंतजार कर रहे कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में बहुत ही खुशी का माहौल बना था कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने पर जगदीशपुर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में बहुत ही हर्षोल्लास था प्रियंका गांधी 11 बजे जगदीशपुर पहुंची तो कार्यकर्ताओं प्रियंका गांधी जिंदाबाद चौकीदार चोर के नारे लगाए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया जगदीशपुर से चल कर 11.30 पर रानीगंज बाजार पहुँची जहां पर जनता प्रियंका गांधी को देखने के लिए घन्टो से इन्तजार कर रही थी रानीगंज में भी फूल मालाओ भव्य स्वागत हुआ प्रियंका गांधी रानीगंज चौराहे पर गाड़ी से उतर कर सभी कार्यकर्ता वा आमजन से मिली थौरी में भी हुआ प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत हुआ जिसमें मौजूद रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी मो. नईम, अल्लू मियाँ, शिवशंकर उपाध्याय, मो. रेहान, अकमल खान, निहालुद्दीन खां, मुख्तार किदवई, वसीक, सतीश सिंह, सालिम, अंकेश कनौजिया, शेषनाथ सिंह, विजय वीर सिंह, महेश, विजय तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।