अमेठी के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत हरखुमउ के पूरे कप्तान में गांव से सटे बाग में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक बछड़े की हत्या कर मांस तो उठा ले गए बाकी अवशेष इधर उधर फेंक दिया सुबह जब गांव के लोग बाग की तरफ गए तो लोगो ने देखा कि यहाँ गौ हत्या की गई है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने थाना अध्यक्ष को दिया । साथ मे हिन्दू युवा वाहनी के ब्लाक अध्यक्ष भी मौके पर पहुँच कर कड़ा विरोध जताया । ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना का अगर उचित कार्यवाही नही होगी तो हम लोग धरना देने को मजबूर होंगे । वही मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष ने पड़े अवशेषो को कब्जे में लेकर छान बीन शुरू कर दी । बहुत जल्द ही मामले का खुलाशा करने को कहा ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव