अमेठी: देश की सबसे हॉट लोकसभा सीट में शुमार अमेठी में चुनावी शंखनाद हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए बीजेपी स्मृति इरानी को मैदान में उतारा है। एसपी-बीएसपी गठबंधन ने इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। अमेठी की बात करें तो इसके विकास के लिए पिछले 5 साल में राहुल के अलावा बॉलिवुड स्टार रेखा, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, प्रमोद तिवारी ने सांसद निधि से करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।
सांसद निधि के आंकड़ों के मुताबिक राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के विकास के लिए 26.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा रेखा, कपिल सिब्बल, निवर्तमान राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अमेठी के लिए धन दिया, इन सभी नेताओं ने वर्ष 2014-19 में अमेठी के विकास पर 44.52 करोड़ खर्च किया।