सुल्तानपुर– भारत निर्वाचन आयोग के अनुरूप छठवें चरण 12 मई को मतदान सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि व उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी(प्रशा) हर्ष देव पाण्डेय ने आज केन्द्रीय विद्यालय अमहट व स्थानीय मण्डी परिषद अमहट पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया। जहां से पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्टेशनरी वितरण वाहन पार्किंग तथा स्ट्रांगरूम आदि की व्यवस्था की जानकारी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी से ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सिस्टमैटिक ढंग से की जायें, ताकि पोलिंग पार्टियों को स्टेशनरी, ईवीएम/वीवी पैट तथा वाहन के लिये भटकना न पडे़।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरि ने अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. डीके अहिरवार को निर्देशित किया कि स्ट्रांगरूम व्यवस्था के सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर ली जाये। इसके पश्चात अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-03 व लोक निर्माण विभाग आरके रजक को भी स्ट्रांगरूम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात केन्द्रीय विद्यालय अमहट में स्ट्रांगरूम कक्ष का निरीक्षण कर वीयू, सीयू, वीवी पैट रखने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात मण्डी परिषद सुलतानपुर पहुँचे जहां प्रभारी मण्डी सचिव हीरालाल यादव को निर्देशित किया कि साफ- सफाई के साथ-साथ स्ट्रांगरूम की सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 03 विधान सभाओं की पोलिंग पार्टियों की रवानगी व स्टेशनरी, ईवीएम व वीवी पैट का वितरण केन्द्रीय विद्यालय अमहट से तथा मण्डी परिषद से 02 विधान सभाओं की पोलिंग पार्टियों की रवानगी व स्टेशनरी, ईवीएम व वीवी पैट का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर रामजी लाल, एसडीएम लम्भुआ राजेश कुमार सिंह, एसडीएम कादीपुर जयकरन, एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार, तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव, तहसीलदार बल्दीराय शैलेन्द्र चैधरी, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. गंगा सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट