सुल्तानपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने आज अपने कैम्प कार्यालय में बैठक कर प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि जनपद में जो विकलांग मतदाता हैं, उनको मतदान हेतु उनके पोलिंग बूथ तक ले जाने व लाने के लिये पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि विकलांग मतदाताओं की सहायता के लिये रोजगार सेवकों की ड्यूटी लगायी जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरि ने बैठक में कहा कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों पर जाने के पहले उनको स्ट्रांगरूम पर ईवीएम व वीवी पैट सुचारू रूप से उपलब्ध करायेे जाने की व्यवस्था अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय लो.नि.वि. डीके अहिरवार व अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-03 आरके रजक एवं सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी मण्डी सचिव हीरालाल यादव को भी निर्देशित किया कि मण्डी परिषद में स्ट्रांगरूम की साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायें। उन्होंने स्ट्रांगरूम आयोग के दिशा निर्देशानुसार मानक के अनुरूप तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विकलांग मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक ले जाने व लाने की व्यवस्था हेतु रोजगार सेवकों की ड्यूटी लगाये जाने के लिये उपायुक्त मनरेगा विनय कुमार को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) उमाकान्त त्रिपाठी, एसडीएम सदर रामजी लाल, एसडीएम कादीपुर जयकरन, एसडीएम लम्भुआ राजेश कुमार सिंह, एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश कुमार, ईवीएम प्रभारी व अधिशाषी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-49 पीपी शुक्ला, तहसीलदार सदर पीयूष, तहसीलदार बल्दीराय शैलेन्द्र चैधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट