महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के गयाबख्श का पुरवा मजरे पोखरनी गांव में मधुमक्खियों के आतंक से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।बताते चलें कि क्षेत्र के गयाबख्श का पुरवा मजरे पोखरनी गांव के ग्रामीण खेत में काम करने गए थे तभी अचानक एक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया जिसमे राकेश कुमारी (33), चंपा देवी(55),गयाबख्श(70)बबली(22)अभिषेक(8),वर्ष अंकुर (9),एजल 3 वर्ष,को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बना लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक किसान बेहोश होकर गिर गए वही ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट