रिपोर्ट वाजिद हुसैन
लंभुआ/ सुल्तानपुरः लोकसभा चुनाव को मद्देनजर देखते हुए चारों तरफ चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को अखिल भारतीय गोंड महासभा द्वारा जिले के भदैयां विकास क्षेत्र अंतर्गत भपटा गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए कहा की धुरिया गोंड को अनुसूचित जाति में रखने के बाद भी तहसील स्तर पर इनका कोई जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, जिससे इन्हें लाभ से वंचित होना पड़ता है। शासनादेश का भी कोई महत्व नहीं रह गया। सिर्फ नाम मात्र के लिए गोंड समाज के लोगों को अनुसूचित जाति किस श्रेणी में मात्र कागजी कार्यवाही के माध्यम से रखा गया है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। इसलिए विवश होकर गोंड समाज इस बार के चुनाव का बहिष्कार करेगा और मतदान में नोटा का प्रयोग करेगा।