बछरावां रायबरेली– बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई गांव में बीती देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली 21 वर्षीय दलित बालिका की गांव के बाहर खेत में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई। आज देर शाम खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जांच पड़ताल की जा रही है।
विदित हो बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई गांव की रहने वाली रोशनी पुत्री फकीरे लाल पासी उम्र 21 वर्ष बीती देर शाम लगभग 6:00 बजे घर से शौच के लिए निकली थी और वापस घर नहीं आई रोशनी की मां रामदुलारी व उसकी बहन राखी पूरी रात उसे ढूंढते रहे और आज दिन में भी उसकी खोजबीन कर रहे थे पर उसका कहीं कोई अता पता नहीं लगा देर शाम गांव के लोग जब गांव से बाहर खेतों की ओर गए तो वहां पर गांव के ही एक ट्यूबवेल पर खेतों के बीच में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शिवबालक चौधरी की समाधि स्थल के पास रोशनी की लाश पड़ी हुई थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर कोतवाली राघवेंद्र सिंह में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया जांच पड़ताल में पता चला कि बालिका की उसी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने हत्या के साथ बलात्कार की भी आशंका जताई है। मृतका रोशनी की मां बहन का रो रो कर बुरा हाल है मृतका का पिता फकीरे लाल हरियाणा में भट्ठा मजदूर है। कोतवाल रावेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है गला दबाकर हत्या की गई है।शव का पीएम कराया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट सारिका चौधरी