अमेठी: शुकुल बाज़ार के एसबीआई शाखा प्रबंधक द्वारा दुर्घटना बीमा राशि प्रदान किया गया दरअसल रग्घू पुरवा निवासी शुभम शुक्ला उम्र लगभग 20 वर्ष ने अपना खाता खुलवाते हुए 12 रुपये की बीमा योजना का फार्म भरकर जमा किया था जिसमे अपने भाई मुकेश शुक्ल को नामित किया अभी थोड़े दिन पहले ही लखनऊ जाते वक्त लोनी कटरा के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी ।
तभी शाखा प्रवन्धक विनीत कुमार ने सारे पेपर कम्प्लीट कराकर उनके बीमे की राशि दो लाख की सहायता मुकेश शुक्ला दिया इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ग्रीश चंद शुक्ल,संदीप शुक्ल,मनोज तिवारी अन्य ग्राहक मौजूद रहे साथ मे शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना है जिसका लाभ जरूर लोगो तक पहुचता है जिन लोगो का बीमा नही हुआ है वो जरूर कराकर रखे मात्र 12 रुपये का बीमा है ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ल