शुकुल बाज़ार (अमेठी) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे बखतावर सिक्स लाईन प्लांट के पास मोटरसाइकिल सवार अजय पुत्र शिवदरशन निवासी सत्थिन किसी कार्य वश किसी गाँव गये थे और वहां से वापसी आते समय पीछे से तीव्र गति से आ रहे ट्रक UP72AT4421 ने बाईक संख्या UP36D2808 को टक्कर मार दी जिससे बाईक चला रहे अजय पुत्र शिवदरशन निवासी सत्थिन थाना शुकुल बाज़ार जनपद अमेठी घायल हो गए व बाईक क्षतिग्रस्त हो गई जिससे अजय को गम्भीर चोटें आई ओर जिससे उसका ईलाज चल रहा है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट