मोहनलालगंज: विकास खंड की पढ़े बेटियां बढे बेटियां के तहत बैंक आफ इंडिया सिसेंडी ने प्राथमिक विद्यालय की 5 छात्राओं को गोद लेकर शिक्षण खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है। जहां केंद्र और प्रदेश सरकार पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां अभियान चलाकर बेटियों को पढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही। वहीं बेटियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिये सिसेंडी की रहने वाली 5 बेटियों को इंटरमीडिएट तक पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। जिसमे शगुन ,वैष्णवी, तृषा , मोहिनी ,शिवानी का इंटरमीडिएट तक शिक्षण खर्च बैंक ऑफ इंडिया उठाएगी। बैंक ऑफ इंडिया की इस सराहनीय पहल से अब इन बेटियों केे अभिभावकों के अरमान भी पूरे होंगे बुधवार को शाखा प्रबंधक आशीष कुमार ,विनय कुमार,कीर्त वर्धन सिंह ,संजय कुमार आदि ने 1200 रुपए के चेक प्रदान किए शाखा प्रबंधक ने बताया की आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार की छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं और आगे शिक्षाग्रहण करने की बजाए उनको बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है। इन गरीब परिवार की बच्चियों को आगे पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट