रिपोर्ट वाजिद हुसैन
लंभुआ / सुलतानपुर– वाहन से सामान लेकर जा रहे युवक को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर रेलवे क्रॉसिंग से पहले ओवरटेक करके बाइक सवार बदमाश ने मारा पीटा और उसकी जेब मे रखा पैसा छीन लिया। सूचना के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।
कोतवाली देहात क्षेत्र के बालमपुर निवासी चिंतामणि शर्मा का पुत्र राकेश शर्मा मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे अपने वाहन से सामान लादकर कोइरीपुर पहुंचाने जा रहा था। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार वह लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से एक बाइक सवार उसकी गाड़ी ओवरटेक कर रोक दिया और पूछा कहां जा रहे हो। फिर बाइक सवार बदमाश वाहन चालक को मारने लगा तथा उसकी जेब में रखा बारह सौ रुपए छीन लिया। पीड़ित वाहन चालक द्वारा शोरगुल मचाने पर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। तब तक आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वाहन चालक घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।