अमेठी: भाजयुमो विधानसभा गौरीगंज युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक विवेक मिश्र के आह्वाहन एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जिला युवा सम्मेलन प्रभारी संगठन अनुग्रह नारायण मिश्र की उपस्थिति प्रार्थनीय रही।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के विधानसभा गौरीगंज में निवास करने वाले प्रदेश ,क्षेत्र, जिला,मण्डल एवं सेक्टर स्तर के युवा मोर्चा पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर अनुग्रह नारायण मिश्र ने कहा कि क्योंकि गौरीगंज जिले का केंद्र है इसलिए यहां के युवावों की सक्रियता ही इस आयोजन के सफलता का पर्याय बनेगा, विधानसभा गौरीगंज कार्यक्रम प्रभारी सदाशिव पाण्डेय व युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक विवेक मिश्र ने इसमें युवावों की अधिक से अधिक उपस्थिति व कार्यक्रम सफलता में भागीदारी का विश्वास दिलाया।
जिला महामंत्री श्री दीपचंद्र पाण्डेय ने पूरे कार्यक्रम का विश्लेषण देते हुए कहा कि जिले की हर विधानसभा में बैठकों का दौर चल रहा है बैठकों के रुझान से कहा जाये तो यह कार्यक्रम अपेक्षा से अधिक युवावों के संगठन का कीर्तिमान बनायेगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया विनायक तिवारी जी ने बताया कि क्योंकि अमेठी संसदीय क्षेत्र हमेशा ही कांग्रेसियों की ठगी का शिकार होता आ रहा है,लेकिन अब यहां के युवावों ने अमेठी को कांग्रेस से मुक्ति दिलाने का प्रण ले लिया है,और इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए 24 मार्च युवा सम्मेलन आयोजन के दिन पूरे अमेठी जनपद से 20 हजार से अधिक युवावों का एक महाकुंभ होने जा रहा है।यह विशाल जन समूह कांग्रेस मुक्त अमेठी का प्रण लेकर एकत्रित होगा,और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी,व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन जी को आश्वस्त करेगा की एक कमल अमेठी से भी केंद्र सरकार गठन में अपनी भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में जिस प्रकार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी की कार्यशैली से प्रभाविकता दिख रही है वह इस संकल्प एक कमल अमेठी से को सिद्ध करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपचन्द्र पाण्डेय,विवेक मिश्रा, आलोक शर्मा(गौरीगंज देहात भाजयुमो अध्यक्ष),कुलदीप तिवारी(गौरीगंज नगर भाजयुमो अध्यक्ष),राघवेंद्र तिवारी(जामो मण्डल कार्यकारी),अखिलेश पाण्डेय(मुसाफिरखाना मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो)
सहित सभी मण्डलों के महामंत्री,मोर्चा के साथी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।