अमेठी जनपद के अंतर्गत जामो ब्लाक के ग्राम पंचायत हरगाव में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी जी का जन्म दिवस प्राथमिक विद्यालय कमालपुर के ग्राउंड मे बडे ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष प0चन्दर शेखर पाण्डेय जी ने देव वृक्ष के पाँच पौधों का रोपण विद्यालय प्रागढ़ में किया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्कूल के विद्यार्थियों को फल व मिठाई का वितरण किया और महासभा अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की ।
इस समारोह को बाह्मण कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर 101 लोगों ने महासभा की सदस्यता ग्रहण की व संग्रहित धनराशि को ब्राह्मण कल्याण कोष में दान कर दिया गया ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वर्तमान अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र,राम गोपाल मिश्र, दिनेश शुक्ल, अजय पाण्डेय,विवेक मिश्र,राम शंकर मिश्र, शिव पूजन मिश्र,संजय दूबे,मनोज कुमार तिवारी, गिरिजेश पाण्डेय,कुलदीप मिश्र सहित हजारों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।
अमेठी से आदित्य बरनवाल की रिपोर्ट