अमेठी-पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करके 20 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर लिए गये है। उक्त मोबाइल विभिन्न तिथियों मे उनके मालिको द्वारा खोने के संदेश विभाग को दिये गये थे ।
जिसके परिणाम स्वरुप काफ़ी कोशिश के बाद सर्विलांस / साइबर सेल टीम द्वारा जनहित में प्रयास करके खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी कर ली गई है जिनकी लगभग कीमत 2,04,773/- रु0 है, जो आज दिनांक 10.मार्च2019 को सभी मोबाइल उनके मालिको को सुपुर्द कर दिए गये है ।
अमेठी से आदित्य बरनवाल की रिपोर्ट