निगोहां में डबल रेलवे लाइन में काम कराने वाले एक ठेकेदार ने करीब आधा दर्जन मजदूरों से 45 दिन मजदूरी करवायी ।इन मजदूरों ने जब मजदूरी मांगी तो आरोप है कि ठेकेदार ने पैसा देने से साफ मना कर दिया। फिर मजदूरों ने पूरे मामलें की शिकायत निगोहां पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार की तलाश की जा रही है। वही, गैर जनपद से आए हुए इन मजदूरों के पास अपनें घर वापस जाने के लिए किराये तक की व्यवस्था नही है। मजदूरों ने निगोहां थाने में ही डेरा डाल रखा है।
झारखण्ड के अशोकनगर जिले के चंदेरी गांव के रहने वाले रामस्वरूप, परमाल, सोनू सुशीला, रामकुंवर, आशाराम ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व ठेककेदार नरेन्द्र ने काम दिलाने के लिए निगोहां नवीन रेलवे लाइन में काम दिलाने के लिए 330 रूपये प्रति मजदूर के हिसाब से लेकर आये थें। 45 दिन इन मजदूरों से पत्थरा ढुलाई का काम किया। पिछले एक सप्ताह से ये मजदूर अपनी मजदूरी मांग रहे है। जिस पर आरोपी ठेकेदार इनको टरकाना शुरू कर दिया। मजदूरों ने बताया कि उनकी कुल मजदूरी 89,100 रूपये बाकी है। जो कार्य करानें वाले ठेकेदार नरेन्द्र व देवेन्द्र नही दे रहे है। अब मजदूरों को ये ठेकेदार ढ़ूढ़े नही मिल रहे है। मजदूरों के पास इतना पैसा भी नही है कि वह अपनें घर वापस लौट जाये। पीड़ितों ने पूरे मामलें की
शिकायत निगोहां पुलिस से की है। एसआई शिवाकांत मिश्र ने बताया कि मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने ठेकेदार की तलाश में कई जगहों पर तलाश की किंतु अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है । अगर मजदूरों को पैसा नही मिला तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जायेगी।
रिपोर्ट नीतिका द्विवेदी