अमेठी: जिले के रानीगंज बाज़ार में वाकेय मदरसा जामिया हनफिया लतीफ़या मे एक रोजा रजा-ए-मुशतफा कांफ्रेस का ऐहतमाम किया गया जिसमें ख़िताब फरमाने के लिए हिन्दुस्तान के कोने-कोने से कई उलेमा इकराम व शोअरा हज़रात तशरीफ़ लाकर हाजिरी की जिसमें मुरादाबाद से मौलाना मोहम्मद अकबाल साहब ने इस कांफ्रेस को ख़िताब किया ।वही गोण्डा से आए हज़रत अललामा मौलाना मुफ्ती क़ासिम साहब ने इस महफिल में इस्लाम व इल्म के ताल्लुक से लोगों को वाजह कराया वहीं महाराजगंज से आए हज़रत अललामा मौलाना शेर मोहम्मद साहब ने दीन से मुताल्लिक बयान फरमाया ।
हिन्दुस्तान के अलग-अलग हिस्सों से आए शोअरा हज़रात ने भी इस महफिल में शिरकत की जिसमें सभी हज़रात ने बारगाहे रिसालत में नातिया कलाम पेश किया ।
इस महफिल में हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की और बारगाहे रिसालत में अपनी हाजिरी करतें हुए सवाबेदारैन से मालामाल हुए ।
आखिर में जामिया हनफिया लतीफ़या रानीगंज के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद इस्लाम की जानिब से इस महफिल का इखतेताम कर दिया गया ।
अमेठी से आदित्य बरनवाल के साथ मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट