निगोहां।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार निगोहां मतदान केंद्र सत्यनारायण इण्टर कॉलेज में ईवीएम व विवि पैट मशीन लेकर रिहर्सल करने पहुँचे सुपरवाइजर जहां कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट मशीने खराबी के चलते नही चल सकी। जहा पर यूनिट के लोग काफी देर तक मशक्कत करते रहे सही नही कर सके वही गांव से आये मतदाताओं को निराश लौटना पड़ा ।
निगोहां कस्बे में स्तिथ मतदान केंद्र सत्यनारायण इण्टर कॉलेज में सुपरवाइजर अमर सिंह, व महाराजदीन द्वारा ईवीएम व वीवी पैट मशीन द्वारा मतदाताओं को रिहर्सल करने हेतु बुधवार केंद्र पर पहुंचे जहां कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट मशीने नही चल सकी । और आये मतदाताओं को रोककर कर्मचारी काफी देर तक सही करने की बात कहकर रोके रहे पर दोपहर बाद तक मशीन सही नही हो सकी जिसके चलते पहुंचे मतदाता निराश होकर वापस लौट गए और मशीनों में खराबी आने पर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं करते रहें। केंद्र पर आए अमर सिंह ने बताया केंद्र पर बुधवार किसी कारण वश नही चल सकी अगले दिन सही कराकर रिहर्सल कराया जायेगा।
रिपोर्ट नीतिका द्विवेदी