अमेठी– शुकुल बाज़ार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी के द्वारा आज गोल्डन कार्ड का वितरित कार्यक्रम किया गया । जिसमें क्षेत्र के करीब दर्जनों लाभार्थी को राज्य मंत्री ने खुद कार्ड दिया बाकी लोगो को भी इस योजना के बारे में अवगत कराया गया ।साथ मे राज्य मंत्री ने लोगो को बताया कि यदि किसी का कार्ड नही बना तो वो लोग परेशान न हो बस खाली अस्पताल से इस्टीमेड बनवा कर हमें दे हम उसके इलाज का खर्चा दिलाएंगे । साथ मे किये गए विकाश। कार्यो को गिनाते हुए ।कहा कि हम आप लोग के बीच से ही है और विकाश करने के लिये आप के साथ हमेशा मौजूद रहूंगा । इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ग्रीश चंद्र शुक्ल,मंडल महामंत्री महेंद्र शुक्ल,मंडल अध्यक्ष जशकरण सिंह,मंडल संयोजक दिनेश चंद कौशल,प्रधान रमेश शुक्ला, हिन्दू युवा वाहनी के अध्यक्ष रमेश तिवारी, संतराम शुक्ला अस्पताल का स्टाप एवं क्षेत्र की जनता मौजूद रही ।।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र शुक्ला, शुकुल बाज़ार