सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर।विकास खण्ड कूरेभार के बिझुरी ग्राम सभा में स्थित पं रतीराम शुक्ल शिव कुमारी बालिका इण्टर कालेज में प्रति वर्ष के भाँति इस वर्ष में विशाल सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे जिले के समाज सेवियो, अधिकारिगणो सहित कई प्रबुद्धजनो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रति वर्ष के भाँति इस वर्ष भी पं रतीराम शुक्ल शिव कुमारी बालिका इण्टर कालेज बिझुरी में विशाल सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के विख्यात वरिष्ठ समाज सेवी चन्द्र शेखर शुक्ल व जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य काली सहाय मिश्र व उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य सन्तराम शुक्ल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट/जेई अरविन्द यादव सहित कई प्रबुधजनो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विद्यालय के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वही वरिष्ठ समाज सेवी चन्द्रशेखर आर शुक्ल ने कहाँ कि आज के आधुनिकता के दौर में विद्यालयो को विद्या का मन्दिर न मान कर विद्यालयो को पूर्णतः व्यवसाय से जोड़कर लोग देख रहे हैं। जबकि विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में विद्यालयो की अहम भूमिका होती है। वही डीआइओएस गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्रो में वैसे तो दर्जनों विद्यालय खुले हुये है। परन्तु जिसकदर इस विद्यालय में विद्यार्थियो को अनुशासित कर शिक्षा की तरफ अग्रसर किया जारहा है। यह आने वाले समय में निश्चित ही क्षेत्र की दिशा दशा बदलने में मुख्य भूमिका अदा करेगा। इसके साथ ही नकल विहीन परीक्षा के सम्बन्ध में डीआइओएस श्री सिंह का कहना था कि यदि वार्षिक परीक्षा को नकल विहीन न कराया जाये तो बच्चों के भविष्य को नकल रूपी दीमक खोखला कर देता है और यदि कड़ी मेहनत व लग्न से किया गया परिश्रम विद्यार्थियो के जीवन में सदैव आने वाले चुनौतियों को स्वीकार करने के लिये तैयार रहता है। इस लिये बोर्ड की परीक्षायें नकल विहीन होनी ही चाहियें। इस दौरान समाज सेवी चन्द्र शेखर आर शुक्ल ने डीआइओएस गिरीश कुमार सिंह को संकल्प पुस्तिका भेंटकर सम्मानित किया। सहभोज कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य व विद्यालय प्रबन्धक सन्तराम शुक्ल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर सहभोज कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य काली सहाय मिश्र, केंद्र व्यवस्थापक सन्दीप पाण्डेय अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक आलोक पाण्डेय, उपजा के जिला महामंत्री पत्रकार इंद्र नारायन तिवारी व उपजा कूरेभार अध्यक्ष पत्रकार सुनील राठौर, मुम्बई के पत्रकार विनीत तिवारी, गौरा इण्टर कालेज प्रधानाचार्य रविंद्र प्रकाश सिंह, उप प्रधानाचार्य दुर्गेश तिवारी, करसा इमिलिया प्रधानाचार्य लालमनी दूबे, प्रधान रविंद्र मिश्र व भईया राम यादव, सूर्य प्रकाश दूबे, अलोक दूबे, विद्या प्रकाश तिवारी, राम भुवन मिश्र, विजेन्द्र पाण्डेय, पारश नाथ तिवारी, शिव कुमार दूबे, अमर नाथ यादव, देवता दीन विश्वकर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्त, पिन्टू शुक्ल, आराधना दूबे, लक्ष्मी दूबे सहित दर्जनो संभ्रांतगण मौजूद रहें।