मोहनलालगंज: विकास खंड क्षेत्र खरेहना में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य से अध्यापक खिलवाड़ कर रहे बी,एल, ओ, बच्चो से बटवा रहे घर घर मतदान की पीली पर्चियां
जहाँ एक ओर सर्व शिक्षा अभियान की बड़ी बड़ी बातें बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री से लेकर अधिकारी तक , करते है वहीं राजधानी के मोहनलालगंज ब्लॉक के खरेहना में बी, एल, ओ , की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने नौनिहालों को पढ़ाओ न करा कर चुनाव आयोग के दिशनिर्देशों के अनुसार बी एल ओ घर घर पर्ची बाटेंगे जब की शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन धारण किए है खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि जाच के बाद कार्य वाही की जाय गई
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट