रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर: बाबा जनवारी नाथ धाम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व शिव भक्तों की एक बैठक धाम परिसर में आयोजित की गई। जिसमें महाशिवरात्रि पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्था पर चर्चा की गई। संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया की महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु हेतु प्रसाद की व्यवस्था की गई है। परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा चुकी है पुलिस प्रशासन की व्यवस्था हेतु कोतवाल लंभुआ को पत्र दिया जा चुका है जिसके परिपेक्ष में कोतवाल ने बताया कि मेला परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। जनवारी नाथ धाम पर एक विशाल नीर कुंड का निर्माण ग्राम प्रधान के सहयोग से कराया गया है जिसमें शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल अब नीर कुंड में जाएगा पहले यह जल नाली के रास्ते बहता था नीर कुंड की क्षमता 2000 लीटर है यह पूर्णतया सोख्ता गड्ढा बनाया गया है मंदिर के आंतरिक परिसर वाह्य परिसर की साज सज्जा का कार्य समिति के पदाधिकारियों व अन्य शिव भक्तों के सहयोग से कराया जा रहा है।