महाराजगंज रायबरेली कस्बे में पुलिस सुरक्षा के इंतजामों से प्रसन्न व्यापारियों ने कोतवाल लालचंद सरोज का कोतवाली परिसर जाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और यह तय हुआ कि कस्बे के सभी प्रमुख स्थानों पर व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे इसके साथ पुलिस द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा देने की दृष्टि से रात्रि गश्त में दो और सुरक्षाकर्मियों को बढ़ाए जाने का भी आश्वासन दिया गया है नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ व्यापारी अश्विनी सिंह उर्फ पिंटू, हाफिज अशफाक ,सभासद प्रतिनिधि आसू त्रिपाठी ,सुशील वर्मा, मोनू ,शब्बीर कुरैशी आदि ने कोतवाली पहुंचकर नए कोतवाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ही लालचंद सरोज द्वारा कानून और व्यवस्था की बेहतरी के लिए किए गए सराहनीय कार्यों के लिए व्यापारियों ने उनको फूलों का बुके भेंटकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इसके उपरांत कोतवाल के आग्रह पर व्यापार मंडल ने आश्वासन दिया कि कस्बे के सभी प्रमुख स्थानों पर व्यापारी सीसीटीवी लगाने में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और व्यापारियों की मांग पर कोतवाल ने रात्रि गश्त के लिए 2 कर्मचारी और बढ़ाने का आश्वासन दिया श्री सरोज ने व्यापारियों से आग्रह किया कि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को ब्यापारियों के सहयोग की आवश्यकता है व्यापारियों ने इसके अलावा प्रमुख धर्म स्थल श्री दानेश्वर मंदिर पर पुलिस चौकसी बढाने की मांग की क्यों कि यहां महिलाएं और लड़कियां आना जाना रहता है इस मौके पर रमजान अली ,विपिन श्रीवास्तव, घनश्याम, विनायक जायसवाल आदि मौजूद रहे
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट