मोहनलालगंज:जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी तहसील दिवस में हुई शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका ,बुजुर्ग किसान दो वर्षो से चक्कर काट रहा है। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में बुजुर्ग किसान गौरी शंकर पुत्र स्वर्गीय भगवान दीन जो मोहनलालगंज का रहने वाला है ,जिसकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 137 उत रावा में है जो मोहनलालगंज से जाकर खेती करता है ,गौरीशंकर ने बताया कि मेरे खेत के बगल में हनुमान पुत्र गया ने गाटा संख्या 140 खरीदी है जिन्होंने जबरन कब्जा कर मेरी मेड काट कर नीम और चिलवल के पेड़ों को कब्जे में लेकर चारो ओर तार से घेरा बंदी कर दी है जिस पर मैंने विरोध किया तो कहा जाओ जहां शिकायत करनी है करो मैंने पहला शिकायती पत्र एक अगस्त 2017 में दिया लेखपाल ने कहा नाप देंगे परंतु नापने नहीं गए फिर मैंने 16.10.2018 में शिकायत क्रमांक 30082217004054 दर्ज कराई इसके बाद भी निस्तारण नहीं हो सका बुजुर्ग किसान गौरी शंकर ने 18दिसंबर 2018 में शिकायत दर्ज कराई मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नापना शुरू किया।
विपक्षी ने किसी से फोन पर बात की और लेखपाल को फोन पकड़ा दिया वह दूसरे किसान कि जमीन नापने लगे तब से तहसील के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अब तक तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है उपजिलाधिकारी सूर्य कांत त्रिपाठी ने बताया की हमारी जानकारी में नहीं है शिकायत का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट