बछरावां रायबरेली– बछरावां कस्बा स्थित ग्रामीण इंदौर स्टेडियम से भारतीय जनता पार्टी की कमल संदेश बाइक रैली को क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा हो गया है भारतीय सेना के अदम्य साहस शौर्य और पराक्रम से दुश्मन देशों की हालत पतली है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरा विश्व भारत को नमन कर रहा है। यह नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता है कि हमारे साहसी विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान को सकुशल वापस करना पड़ा। बाइक रैली को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी प्रेम मिश्रा, विधानसभा संयोजक सत्येंद्र सिंह, हरे कृष्ण पांडे, शरद सिंह, विरेंद्र गौतम आदि ने भी संबोधित किया। बाइक रैली बछरावां कस्बे का भ्रमण करते हुए थुलेंडी, हरदोई, महाराजगंज, नेरथुआ, शिवगढ़, हलोर,बेड़ारू,सेंहगो, राजामऊ होते हुए पूरी विधानसभा का भ्रमण कर पुनः वापस ग्रामीण इंदौर स्टेडियम पहुंची हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली में भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, अबकी बार फिर मोदी सरकार के नारे गुंजायमान हुए।
रिपोर्ट सारिका चौधरी