अमेठी जनपद के अंतर्गत उत्तर रेलवे निहालगढ रेलवे स्टेशन के पास पूरे भगवान दीन रोड पर स्थित रेलवे x पर आज एक शव मिला सूत्रो के मुताबिक आज सुबह लोग जब इस क्रासिंग से गुजर रहे थे कि अचानक लोगों ने एक अज्ञात युवक शव देखा जिसकी सूचना किसी ने रेलवे पुलिस निहालगढ को दीऔर सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने अपनी कार्यवाही को आगे बढाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और इस समबन्ध में स्टेशन अधीक्षक निहालगढ से पूछा गया तो उन्होंने एक शव मिलने की पुष्टि की है फिलहाल उन्होंनें बताया कि पहचान से सम्बंधित कोई भी प्रूफ नहीं मिल पाया है जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाईं है फिलहाल रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाही कर रही हैं ।
अमेठी से आदित्य बरनवाल की रिपोर्ट