सुलतानपुर: राष्ट्रीय अभियान “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ” की जिला सहसंयोजिका रेखा बरनवाल के आवास और उनके नेतृत्व में विधानसभा 190 लम्भुआ मंडल के सैकड़ों लोगों एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात मन से सुनी ।भाजपा महिला लम्भुआ विंग की प्रमुख नेत्री रेखा बरनवाल ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के” मन की बात ” कार्यक्रम को बड़े इत्मीनान और प्रसन्नचित होकर सुना । रेखा बरनवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात ” कार्यक्रम का 53 वां एपिसोड था । प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2014 में हुआ था ,जो लगातार 2019 तक जारी है ।
कार्यक्रम का आयोजन रेखा बरनवाल के आवास पर किया गया था । मन की बात कार्यक्रम के बाद स्पेशल मोदी चाय पर देर तक चर्चा हुई । समाजसेविका रेखा बरनवाल ने उसके बाद महिलाओं के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया । श्रीमती बरनवाल ने प्रधानमंत्री को देश का दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए सब को प्रेरित किया । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित रहे । महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिओम अग्रहरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सतीश बरनवाल, रवि मोदनवाल ,दिलीप अग्रहरी, मुकेश अग्रहरी , बजरंग दल के अध्यक्ष सदासुख अग्रहरि आदि ,तथा समाजसेवा से जुड़ीं सेविका और महिलाएं ,बच्चे ,उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाया ।