तिलोई अमेठी– क्षेत्र के जियापुर में चल रहीं किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला कठौरा व कमरौली के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहलें बल्लेबाजी करने उतरी कमरौली की टीम ने निर्धारित 16 ओवर का खेला गया, जिसने सोलह ओवर में मात्र पच्चासी रन बनाए।
जवाब में कठौरा की टीम ने चौदह ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, पूरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करने कठौरा के खिलाड़ी कफील को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया तथा मैन आफ द मैच मुन्ना मलिक को दिया गया, पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह रहे जिन्होंने रनर व विनर खिडालियो को शील्ड प्रदान की तथा कमेटी की तरफ से रेन्जर साइकिल वितरण किया तथा विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि यदि हर गांव में मैच का आयोजन होता रहेगा तो वह दिन दूर नहीं कि तिलोई क्षेत्र से खिलाड़ी निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा और अपने क्षेत्र जनपद सहित देश का नाम रोशन करेगा तथा साथ ही साथ खेल से शारीरिक विकास भी होता है, युवा पीढ़ी का आज सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है तथा खेलने वाले से ज्यादा देखने वाले दर्शकों को आन्नद आता है इस मौके पर अकरम खान, अशरफ, अलीम उर्फ पुत्तन, प्रधान मिस्टर, प्रधान अजमल खान, डीएम सोलंकी, तस्लीम नेता, खान प्रधान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
अमेठी से आदित्य बरनवाल की रिपोर्ट