रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुराम कॉलोनी में युवक का कमरे के अंदर पँखे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची फारेंसिक टीम व पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के फाँसी लगाने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
दरअसल मृतक आशीष सोनकर रायबरेली डलमऊ थाना क्षेत्र के चांदपुर के रहने वाला है जो पिछले कई वर्षों से शहर से सटे प्रगतिपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बछरावां के आरडीजीएस कॉलेज में बीटीसी फ़ाइनल ईयर का छात्र था । आज सुबह जब देर तक सोकर नही उठा तो बगल के कमरे में रहने वाले छात्र में आवाज दी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला तो देखा कि आशीष का शव कमरे में लगे पंखे से लटक रहा है। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव उतारकर कब्ज़े में लेकर जांच शरू कर दी। वही विस्तार पर मिले सोसाइड नोट में फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नही हो पाया।
ब्यूरो रिपोर्ट-मनीष अवस्थी(बीनू)