मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के अचलेश्वर बाजार के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक से जा रहे हैं पिता पुत्र को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल आनन फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचाया गया जंहा डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश निवासी उसरहा बेहटा थाना बिहार से अपनी रिश्तेदारी पड़ेरा थाना हरचंदपुर अपनी बेटी राखी को बैठा कर आ रहा था जैसे ही वह अचलेश्वर बाजार पहुंचा पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ओमप्रकाश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी किशोरी राखी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पुलिस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया मगर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने राखी को मृत घोषित कर दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में ले लिया है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एसआई जितेंद्र यादव ने बताया है कि सूचना मिली थी की बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हुई थी जिसमें मौके पर जाकर देखा गया तो बाइक पर बैठी किशोरी गंभीर घायल थी जिसको आनन-फानन अस्पताल में पहुचाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।