मनीष अवस्थी
रायबरेली। विद्युत ताप घरों में कोयले की आपूर्ति न होने से विद्युत संकट काफी गहरा गया था। जिस के क्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार में भी कोयले की कमी से एक यूनिट बंद की गई लेकिन चीफ जनरल मैनेजर एनटीपीसी के अनुसार कोल की आपूर्ति अब बेहतर हो रही है जल्द ही बंद यूनिट भी शुरू कर दी जाएगी। विद्युत की सप्लाई पहले जैसे ही हो जाएगी किसी तरह का कोई संकट पैदा नहीं होगा।
रायबरेली के ऊंचाहार में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन में कुल छह यूनिट है जिन से विद्युत उत्पादन होता है लेकिन कोयले की वजह से एक यूनिट बंद कर दिया गया था जबकि दूसरी यूनिट समय अवधि पूरी होने के कारण ओवरहालिंग के लिए रखा गया। जिसमें काम चल रहा है इस तरह कुल 2 यूनिट बंद है लेकिन कोयले की आपूर्ति न होने से मात्र यूनिट नंबर 6 ही बंद किया गया है बाकी सभी यूनिटें मानक के अनुसार चल रही हैं।
एनटीपीसी ऊंचाहार के चीफ जनरल मैनेजर कमलेश सोनी ने बताया कि पहले की तुलना में कोयले की आपूर्ति अब बेहतर हो रही है। कोयले की कमी के कारण एक यूनिट को बंद किया गया था जबकि दूसरी यूनिट ओवरहालिंग चलने के कारण बंद हुई है । जल्द ही दोनों यूनिटों को शुरू कर दिया जाएगा इस त्योहार के सीजन में सभी को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी किसी तरह का कोई संकट पैदा नहीं होगा।