शुकुल बाजार अमेठी अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निर्मल सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 295/21 धारा 366,342,506,376 भादवि में वांछित अभियुक्त शोमनाथ पुत्र सुखराम नि0 ग्राम पूरे लदई मजरे अहमदपुर थाना बाजारशुक्ल को पाण्डेयगंज पेट्रोल पंप के पास से समय करीब 07:10 बजे सुबह में गिरफ्तार किया गया । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट