बछरावां रायबरेली। (ऋषी मिश्रा ) अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अशोक पुत्र सुखई निवासी नंदा खेड़ा थाना बछरावां रायबरेली को मय 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के अघौरा पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना बछरावां मे संबंधित धाराओं एवं शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले इस टीम में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, आरक्षी विवेक यादव, आरक्षी अमित कुमार मौजूद रहे।